संजू सैमसन फिर संभालेंगे राजस्थान रॉयल्स की कमान:किंग्स इलेवन पंजाब के सामने बतौर विकेटकीपर और कप्तान उतरेंगे मैदान में
राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी अब एक बार फिर संजू सैमसंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस ने बुधवार को संजू सैमसन को विकेट कीपिंग और टीम की कमान संभालने की अनुमति दे दी है। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले मुकाबले में संजू सैमसन बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनेंगे। दरअसल, 12 दिन पहले 20 मार्च को आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ा बदलाव किया था। टीम की कमान संभालने वाले संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर रियान पराग को कप्तानी की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, अब फिर से संजू सैमसन इस कमान को संभालेंगे। हाथ में चोट लगने की वजह से नहीं मिली थी परमिशन पिछले दिनों टीम इंडिया के साथ खेलते हुए संजू सैमसन के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद से ही उन्होंने BCCI के नेशनल एक्सीलेंस सेंटर द्वारा विकेट कीपिंग और कैप्टेन्सी की परमिशन नहीं दी गई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन में रियान पराग को शुरुआती 3 मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया था। वहीं चेन्नई के साथ हुए मुकाबले के बाद संजोग एक बार फिर फिटनेस टेस्ट देने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। जहां उन्होंने नेशनल एक्सीलेंस सेंटर में मंगलवार को अपना फिटनेस टेस्ट दिया था। इसके बाद बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में संजू सैमसन अब फुल टाइम प्लेयर के तौर पर विकेट कीपिंग और कैप्टेन्सी के साथ राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले संजू सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली थी। वो उंगली की चोट के कारण ना तो फील्डिंग कर सकते थे और ना ही विकेटकीपिंग। ऐसे में चेन्नई से हुए मैच के बाद खुद को फिट महसूस होने पर संजू ने खुद का फिटनेस टेस्ट करने का फैसला किया था।