सनन्दन उपाध्याय/बलिया: धरती औषधीय का श्रृंगार है. तमाम औषधियां धरती पर भरी पड़ी है जो शरीर के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इन औषधीय की पहचान और फायदे के बारे में जानकारी न होने के कारण लोग इसके लाभ से कहीं न कहीं वंचित रह जाते हैं. इसी में से एक कैलेंडुला का फूल है…