Friday, March 14, 2025
Latest:
Entertainment

संजय लीला भंसाली की स्पेशल बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें:लव एंड वॉर की कास्ट के साथ किया सेलिब्रेशन, शूटिंग से ब्रेक लेकर पहुंचे रणबीर-आलिया और विक्की

Share News

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को 62वां जन्मदिन मनाया है। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की लीड कास्ट विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ पहुंची। इस दौरान रणबीर ने संजय लीला भंसाली को गले लगाकर बधाई दी है। आलिया भट्ट ने पार्टी की इनसाइड तस्वीर शेयर कर बताया है कि वो सभी शूट से ब्रेक लेकर पार्टी करने पहुंचे हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाथों में हाथ डाले पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आलिया ने ऑफ व्हाइट पफ स्लीव्स को-ऑर्ड पहना था। खुले बालों और मिनिमल मेकअप लुक के साथ एक्ट्रेस ने बाल खुले छोड़े थे। आलिया के साथ रणबीर डेनिम शर्ट और व्हाइट पेंट में पहुंचे थे। काउबॉय स्टाइल मूछों के साथ डार्क ग्लासेस में रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया का हाथ थामे पोज दिया। रणबीर कपूर फिल्म लव एंड वॉर में इसी लुक में नजर आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ छावा एक्टर विक्की कौशल ऑल ब्लैक आउटफिट और ब्लैक फॉर्मल शूज में बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने शेवरॉन स्टाइल मूछें रखी थी। आलिया भट्ट ने शेयर की पार्टी की इनसाइड तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से संजय लीला भंसाली के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में सभी केक कटिंग सेरेमनी करते दिखे हैं। तस्वीरें शेयर कर आलिया ने लिखा है, नाइट शूट से सेलिब्रेशन के लिए क्विक ब्रेक लिया। हैप्पी बर्थडे जादुगर सर। और गंगूबाई के भी 3 साल मुबारक। चलो अभी पार्टी खत्म, शूट पर वापस चलो। रणबीर- आलिया और विक्की ने साथ किया पोज संजय लीला भंसाली ने कुछ समय पहले ही फिल्म लव एंड वॉर की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। अनाउंसमेंट के साथ डायरेक्टर ने बताया था कि वो इस फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने वाले हैं, हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म मार्च 2026 तक पर्दे पर आएगी। इस फिल्म का सेट मुंबई फिल्मसिटी में बना है। रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने नवंबर 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये पहली बार है जब विक्की कौशल संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे। जबकि आलिया भट्ट उनके साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और रणबीर फिल्म सांवरिया में साथ काम कर चुके हैं। संजय लीला भंसाली आने वाले दिनों में पॉपुलर सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार का दूसरा पार्ट भी लाने वाले हैं। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ……………………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- संजय लीला भंसाली@62, फिल्म में पैसा लगाकर बर्बाद हुए पिता:घर खर्च के लिए मां ने कपड़े सिले; गुस्से की वजह से FTII से निकाला संजय लीला भंसाली, आज ये नाम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टरों में शुमार है। कभी 300 स्क्वायर फीट की चॉल में बेरंग दीवारों के बीच गुजारा करने वाले भंसाली, आज भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य सेट्स और परफेक्शनिस्ट अप्रोच के लिए जाने जाते हैं। आगे पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *