Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

संजय बांगड़ बोले, धोनी-विराट का एक-दूसरे के खिलाफ खेलना शानदार:CSK-RCB मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा, बेंगलुरू पर चेन्नई भारी

Share News

IPL 2025 का एक और बेहतरीन मुकाबला 28 मार्च को लीग की दो राइवल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। संजय बांगड़ ने बताया यह मुकाबला कई मायनो में खास होता है। मंगलवार को जियोस्टार एक्सपर्ट संजय बांगड़ ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘मैं कहूंगा कि CSK पूरे देश में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीमों में से एक है। वहीं, RCB के पास अपना फैन बेस है। हमारे देश के क्रिकेट फैंस एमएस धोनी और विराट कोहली को एक्शन में देखना पसंद करते हैं। तो, उन दो खिलाड़ियों का एक – के खिलाफ खेलना अपने आप में एक शानदार मुकाबला बनाता है, जिसे देखना शानदार है।’ इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ज्यादा एक्सपोजर मिल रहा
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इस बात पर चर्चा हुई थी कि क्या इसे खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले 11 खिलाड़ियों के खिलाफ 11 खिलाड़ियों का मुकाबला होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब 12-12 खिलाड़ी खेलते हैं। तो, यह एक पॉजिटिव बात है। इससे खिलाड़ियों को ज्यादा एक्सपोजर मिल रहा है। ज्यादातर टीमें चाहती हैं कि उनके बल्लेबाजी या गेंदबाजी स्लॉट पर स्पेशलिस्ट खिलाड़ी खेले।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह उन खिलाड़ियों के लिए थोड़ा कठिन हो गया है जो दोनों डिपार्टमें में योगदान देना चाहते हैं या ऐसे खिलाड़ी जो दोनों डिपार्टमेंट में खेलने के सक्षम हैं।’ पिछले सीजन CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंची थी RCB
2024 में CSK और RCB के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को 17 रनों से हराना था। वहीं चेन्नई 17 से कम रनों के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती। अपने होम ग्राउंड पर RCB ने 27 रनों से जीत दर्ज की। साथ ही वह अगले राउंड में पहुंच गई थी। हेड टु हेड में चेन्नई आगे
यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए RCB चेन्नई पहुंच चुकी है। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच CSK ने जीते हैं, तो वहीं RCB ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ है। ——————————- यह खबर भी पढे़ं… नवजोत सिंह सिद्धू ने IPL को खास बताया:बोले- लीग एक एनुअल वर्ल्ड कप की तरह हो गई है नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एनुअल वर्ल्ड कप की तरह बताया है। साथ ही उन्होंने कहा इसके आने से खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़े हैं। सोमवार को जियोस्टार एक्सपर्ट सिद्धू ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘IPL ने टैलेंट को अवसर दिया है। उदाहरण के लिए विग्नेश पुथुर को देख लीजिए, जिसने रणजी ट्रॉफी तक नहीं खेली है, वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर एमएस धोनी के साथ खड़ा था।’ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *