Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

श्रेयस बोले-पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत अच्छी होती है:कहा- मुझे कभी नहीं लगा विराट रनों के लिए जूझ रहे, उनमें रन की भूख

Share News

टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को अच्छी बताया। भारत ने पाकिस्तान को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में अय्यर ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला तो मुझे नहीं पता कि वहां कैसा लगता है। लेकिन यह न्यूट्रल वेन्यू है और दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत अच्छी होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं। उन्होंने आगे कहा, यह बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी दबाव भी होता है। मेरी पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच था, बहुत ही मजा आया। विराट में रनों की भूख
कोहली ने इस मैच में नाबाद 100 रन बनाए। विराट ने वनडे में 51वीं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वीं सेंचुरी लगाई। अय्यर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, मुझे कभी नहीं लगा कि विराट रनों के लिए जूझ रहे हैं।वह हमेशा रनों के लिए भूखे रहते हैं। मुझे याद है कि इस मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए वह हमसे एक घंटा पहले आ गए थे। इसमें वह हमेशा की तरह जबर्दस्त फॉर्म में लग रहे थे। अय्यर ने 56 रन बनाए
पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 67 बॉल पर 56 रन बनाए। अय्यर ने कोहली के साथ 114 रन की अहम पार्टनरशिप की। ——————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *