श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मंथ बने:दूसरी बार अवॉर्ड हासिल किया; न्यूजीलैंड के डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ा
भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। वहीं, श्रेयस ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है। इससे पहले 2022 में उन्होंने फरवरी में इसे जीता था। भारत ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। श्रेयस ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मार्च में 3 वनडे खेले
श्रेयस मार्च महीने में कुल 3 वनडे मैच खेले और 57.33 की औसत से 172 रन बनाए। इस दौरान उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के टॉप स्कोरर रहे
शानदार बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर थे। फरवरी-मार्च में खेले गए टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए थे। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की अर्धशतकीय पारी शामिल है। भारत ने 4 विकेट से फाइनल जीता
श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। उन्होंने 48 रन की पारी खेली। इस मैच को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 76 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। ———————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत:लखनऊ के खिलाफ चेन्नई 5 विकेट से जीता, धोनी-दुबे की पार्टनरशिप ने पलटा मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद IPL में दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…