श्रेयस अय्यर टी-शर्ट में छिपाकर कोल्ड ड्रिंक ले गए:लखनऊ में मैदान के बाहर गरीब बच्चों को दी, कहा-बहुत गर्मी है, मस्त रहो
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ईरानी ट्रॉफी खेलने लखनऊ आए हैं। सोमवार को वह इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाउंड्री के पार कुछ बच्चे दिखाई दिए। श्रेयस उमस भरी गर्मी में खुद को रोक नहीं सके, वह अपनी टीशर्ट में कोल्ड ड्रिंक को छिपाकर बच्चों के पास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक दिया। कहा- तुम लोग मस्ती में रहो, बहुत गर्मी है। स्टेडियम में मौजूद भास्कर रिपोर्टर ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद कर लिया। श्रेयस कोल्ड ड्रिंक देकर लौट रहे थे, तो रिपोर्टर ने सवाल किया, क्या आपने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई? श्रेयस हाथों से इशारा करते हुए बोले- देख रहे हो न, कितनी गर्मी हो रही है। 3 तस्वीरें देखिए… प्रैक्टिस छोड़कर बच्चों के पास पहुंचे श्रेयस
रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का वक्त रहा होगा। प्रैक्टिस सेशन में स्लिप में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान श्रेयस ने टहलते हुए ड्रिंक्स ट्रॉली के पास पहुंचे। यहां से कोल्ड ड्रिंक की बोतल निकाली और लेकर ग्राउंड के दूसरे छोर पर पहुंच गए। वहां पर मौजूद बच्चों से हाय किया, उन्हें बुलाकर कोल्ड ड्रिंक दी। टीशर्ट में छुपा कर ले गए, बच्चों से कहा-मस्ती में रहो
श्रेयस ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को टी-शर्ट से ढक लिया था, ताकि कोई देख न सके। उन्होंने बाउंड्री के बाहर लगी जालियों से बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पकड़ाई। बाद में भास्कर रिपोर्टर ने उन्हीं बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने हंसते हुए कहा- सर ने हमें यह दी। कहा कि मस्ती में रहो। इन बच्चों के मां-बाप इकाना परिसर में ही मजदूरी का काम करते हैं। श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, रहाणे ने प्रैक्टिस की
सोमवार 10 बजे से इकाना में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस किया। सबसे पहले खिलाड़ियों ने वार्मअप किया। इसके बाद नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी शुरू की। श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, रहाणे ने प्रैक्टिस की। ईशान किशान ने सबसे अधिक समय डेढ़ घंटे तक तक नेट्स पर पसीना बहाया। उन्होंने लंबे हिट्स लगाए। शार्दुल ठाकुर ने काफी देर तक नेट्स पर प्रैक्टिस की। इकाना में आज से ईरानी टॉफी का मुकाबला
मंगलवार को इकाना में रणजी विजेता मुंबई और शेष भारत के बीच ईरानी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा। इकाना का स्टैंड नंबर-11 दर्शकों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान दर्शक फ्री में ही मैच देख सकेंगे। इकाना के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह खबर भी पढ़ें.. आकाशदीप ने विराट के बैट से 2 छक्के लगाए:रोहित का फ्लाइंग कैच, रनआउट होने से बचे कोहली, पंत ने गले लगाया; मोमेंट्स भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण 3 दिन में 35 ओवर का ही खेल ही हो सका था। चौथे दिन बांग्लादेश ने 233 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 34.4 ओवर में ही 285 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दी। फिर बांग्लादेश के दूसरी पारी में 2 विकेट भी झटक लिए। पढ़ें पूरी खबर