Monday, December 23, 2024
Latest:
Business

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का शेयर 11.93% ऊपर लिस्ट:अभी 17% ऊपर 97.54 रुपए पर कारोबार कर रहा, 5-9 सितंबर तक ओपन था ये IPO

Share News

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 11.93% ऊपर ₹92.90 पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 8.43% ऊपर ₹90 पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹83 था। अभी इश्यू प्राइस से 17% ऊपर ₹97.54 पर कारोबार कर रहा है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 5 सितंबर से 9 सितंबर तक ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 124.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 150.87 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 210.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ₹169.65 करोड़ का था श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का इश्यू श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का ये इश्यू टोटल ₹169.65 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेचे। मैक्सिमम 2340 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होते। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2340 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,220 इन्वेस्ट करने होते। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था। कर्ज चुकाने के साथ सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल होगा फंड श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग प्रोडक्ट की निर्माण और बिक्री के बिजनसे में लगी हुई है। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *