श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट जीता:पाथुम निसांका की सेंचुरी, लहिरु कुमारा को 6 विकेट; सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम
श्रीलंका ने इंग्लैंड में 10 साल बाद टेस्ट मैच जीत लिया है। टीम ने सोमवार को द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। श्रीलंका के लिए पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले पाथुम निसांका ने दूसरी पारी में शतक लगाया। टीम से लहिरु कुमार ने 2 पारियों में 6 विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए। श्रीलंका पहली पारी में 263 रन ही बना सका और टीम 62 रन से पीछे रही। दूसरी पारी में इंग्लैंड 156 रन बनाकर सिमट गया और श्रीलंका को 219 रन का टारगेट मिला। श्रीलंका ने चौथे दिन 2 विकेट खोकर 40.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। 2014 में जीता था आखिरी टेस्ट
श्रीलंका ने आखिरी बार 2014 में लीड्स में इंग्लैंड को टेस्ट हराया था। तब टीम ने सीरीज भी 1-0 से जीती थी। लेकिन इस बार एक टेस्ट जीतकर भी श्रीलंका ने 3 मुकाबलों की सीरीज 2-1 के अंतर से गंवा दी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट और दूसरा टेस्ट 190 रन से जीता था। चौथे दिन एक ही विकेट गंवाया
श्रीलंका ने चौथे दिन के पहले सेशन में 94/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। निसांका ने 53 और कुसल मेंडिस ने 30 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। मेंडिस कुछ देर बाद ही गस एटकिंसन का शिकार हो गए। उन्होंने 37 बॉल पर 39 रन बनाए। निसांका ने सेंचुरी लगाकर जिताया
108 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां से निसांका ने एंजलो मैथ्यूज के साथ पारी संभाल ली। मैथ्यूज ने संभलकर बैटिंग की, लेकिन निसांका ने 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट मैंटेन किया। उन्होंने 107 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। सेंचुरी लगाने के बाद निसांका ने ओली स्टोन को 2 सिक्स लगा दिए। उन्होंने मैथ्यूज के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका ने 219 रन का टारगेट 40.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। निसांका 127 और मैथ्यूज 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। निसांका ने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने पहली पारी में 64 रन बनाए थे। तीसरे दिन इंग्लैंड 156 रन पर ऑलआउट तीसरे दिन इंग्लैंड ने 62 रन की बढ़त से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम 156 रन ही बना सकी। श्रीलंका से लहिरु कुमारा ने 4 विकेट लिए। श्रीलंका ने 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तेजी से बैटिंग की और स्टंप्स तक 15 ही ओवर में 94 रन बना दिए। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाई बढ़त तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए। टीम ने 290 के स्कोर पर एक समय 4 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अगले 35 रन देने में आखिरी 6 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड से कप्तान ओली पोप ने 154 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन ओली पोप ने लगाई सेंचुरी मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इंग्लैंड से ओपनर बेन डकेट ने तेजी से 86 रन की पारी खेल टीम का स्कोरिंग रेट तेज रखा। स्टंप्स से पहले कप्तान ओली पोप ने 102 गेंद पर सेंचुरी लगा दी। वह 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर…