श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में भी हराया:दूसरा मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ली; टेस्ट में क्लीन स्वीप किया था
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और होम सीरीज जीत ली है। टीम ने रविवार, 17 नवंबर को पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे मैच को 3 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम ने सितंबर में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप किया था। जबकि, न्यूजीलैंड ने पिछले महीने भारतीय टीम को उसी के घर में 3-0 क्लीन स्वीप किया था। वर्षा से प्रभावित इस मुकाबले का टॉस श्रीलंका ने जीता और कीवियों को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड की टीम 45.1 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 9 ओवर में दो विकेट पर 37 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। करीब 35 मिनट तक खेल रुका रहा। ऐसे में श्रीलंका को 47 ओवर में 210 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया, जिसे होस्ट टीम ने 46 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 102 बॉल पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, 2 कैच भी पकड़े। कीवियों का टॉप ऑर्डर फेल, चैपमैन की फिफ्टी
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां टिम रॉबिंसन 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दुनिथ वेल्लालागे ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड कर दिया। नंबर-3 पर उतरे हेनरी निकोलस (8 रन) भी बढ़ा स्कोर नहीं कर सके। वे तीक्षणा का शिकार बने। 31 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद विल यंग और मार्क चैपमैन ने पारी संभाली। लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिकी। यंग 26 रन के निजी स्कोर पर जेफ्री वेंडरसे की बॉल पर स्टंप हो गए। मार्क चैपमैन की फिफ्टी, हेय के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप
यंग के आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स (15 रन) को चरिथ असलंका ने पवेलियन भेजा। ऐसे में टीम का स्कोर 98/4 हो गया। यहां से मार्क चैंपमैन ने माइकल हेय के साथ 5वें विकेट के लिए 78 बॉल पर 75 रनों की पार्टनरशिप की। चैपमैन ने 81 बॉल पर 76 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं हेय ने 62 बॉल पर 49 रन बनाए। तीक्षणा और वेंडरसे को 3-3 विकेट
श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा और जेफ्री वेंडरसे ने 3-3 विकेट झटके। असिथा फर्नांडो को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट दुनिथ वेल्लालागे और चरिथ असालंका को मिले। कुसल मेंडिस की फिफ्टी
210 रन का टारगेट चेज कर रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम ने 23 रन पर पहला और 41 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। ऐसे में कुसल मेंडिस ने 102 बॉल पर 74 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे। कमिंडु शून्य पर आउट, समरविक्रमा भी नहीं चले
श्रीलंकाई टीम का मिडिल ऑर्डर प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। चौथे नंबर पर उतरे कमिंडु मेंडिस शून्य, चरिथ असालंका 13 और सदीरा समरविक्रमा 8 रन बनाकर आउट हुए। एक समय टीम ने 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लोअर ऑर्डर ने जीत दिलाई, ब्रेसवेल को 4 विकेट
आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद लोअर ऑर्डर में जनिथ लियंगे ने 22, दुनिथ वेल्लालागे ने 18 और महीश तीक्षणा ने नाबाद 27 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने पथुम निसंका, कमिंडु मेंडिस, असलंका और वेल्लालागे को पवेलियन भेजा। मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिले।