Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

श्रीदेवी की फैन फॉलोविंग:वकील का खुलासा- एक नजर देखने के लिए बेवजह एक्ट्रेस को कोर्ट बुलाया, भीड़ पर काबू करना था मुश्किल

Share News

हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी की फैन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं है। श्रीदेवी की आम जनता तो दूर बड़े-बड़े एक्टर्स भी फैन थे। रजनीकांत भी एक्ट्रेस को पसंद करते थे। अब हाल ही में श्रीदेवी के लिए काम करने वाले वकील ने वो किस्सा शेयर किया, जब श्रीदेवी को देखने की हसरत होने पर मजिस्ट्रेट ने बेवजह उन्हें कोर्ट बुला लिया था। श्रीदेवी के लिए काम कर चुके वकील मजीद मेनन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है। इसमें उन्होंने श्रीदेवी से लेकर शाहरुख, सलमान के चर्चित केस का भी जिक्र किया है। इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, एक बार में श्रीदेवी का केस देख रहा था। उस समय वो इंडस्ट्री में पीक पर थीं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हो जाते थे। यहां तक कि कोर्ट का मजिस्ट्रेट भी उन्हें देखना चाहता था। मैंने श्रीदेवी की तरफ से केस में छूट के लिए एक आवेदन लगाया था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था। जज ने मुझसे कहा था कि अपने क्लाइंट को कोर्ट में पेश करें, क्योंकि वो श्रीदेवी को देखना चाहते थे। आखिरकार जब वो कोर्ट आईं, तो भीड़ बेकाबू हो गई थी। बातचीत के दौरान मजीद मेनन ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री के चर्चित भरत शाह में शाहरुख खान और सलमान खान का नाम सिर्फ इसलिए जोड़ा गया जिससे केस ग्लैमर जुड़ सके। इस केस का जिक्र मजीद मेनन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी किया है। क्या था भरत शाह केस? साल 2001 में प्रोड्यूसर भरत शाह को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से करीबी होने पर गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगाया है। साथ ही वो फिल्मी हस्तियों से वसूली का काम करते हैं। मजीद मेनन की बात करें तो वो बॉम्बे ब्लास्ट में नाम आने पर संजय दत्त का केस लड़ चुके हैं। इसके अलावा वो अनुपम खेर, सुनील दत्त, गुलशन कुमार, श्रीदेवी जैसी कई हस्तियों के भी वकील रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *