शौच करने के लिए इंडियन टॉयलेट ज्यादा फायदेमंद या वेस्टर्न टॉयलेट? जानें हकीकत
Share News
Indian Vs Western Toilet: कई लोग सेहत के लिए इंडियन टॉयलेट को बेहतर मानते हैं, तो कुछ लोग वेस्टर्न टॉयलेट को पेट की सेहत के लिए फायदेमंद मानते हैं. अब सवाल है कि शौच करने के लिए कौन सा टॉयलेट बेस्ट होता है? चलिए इस बारे में कुछ फैक्ट जान लेते हैं.