Friday, July 25, 2025
Sports

शॉ अगले डोमेस्टिक सीजन से पहले मुंबई छोड़ना चाहते हैं:मुंबई एसोसिएशन से NOC मांगा, MCA बोला मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा

Share News

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अगले डोमेस्टिक सीजन से पहले मुंबई छोड़ना चाहते हैं। 25 साल के शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगा है। शॉ पिछले कुछ समय से रेड बॉल टीम से बाहर हैं। MCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को PTI से पुष्टि की कि शॉ की ओर से NOC मांगने वाला एक लेटर मिला है। MCA सूत्र ने बताया, हां, हमें उनका एक लेटर मिला है और इसे मंजूरी के लिए शीर्ष परिषद को भेज दिया गया है और उम्मीद है कि शाम तक इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। MCA को भेजे गए लेटर में शॉ ने कहा कि वह मुंबई टीम में बिताए समय के लिए आभारी हैं, जिसके लिए उन्होंने 2017 में डेब्यू किया था, लेकिन अब वह आगे बढ़ना चाहते हैं। शानदार रहा डोमेस्टिक करियर
पृथ्वी शॉ का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर शुरुआत से ही बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2017 में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए और 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में भी उन्होंने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला है। शॉ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रणजी, दलीप और विजय हजारे तीनों ही प्रमुख टूर्नामेंटों में डेब्यू मैच में शतक लगाया। इसके अलावा वह 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान भी रहे। शॉ को 2021 से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला
2018 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके पृथ्वी शॉ ने 2018 में ही इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया। उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे के रूप खेला और तब से ही वह भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल सके। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अंपायर ने बॉल नहीं बदली तो पंत भड़के:बुमराह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन बॉलर; मोमेंट्स-फैक्ट्स हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर ऑलआउट हुई। भारत को इस आधार पर 6 रन की बढ़त मिली। अंपायर ने बॉल नहीं बदली तो पंत ने गुस्से में बॉल दूसरी तरफ फेंकी। बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन बॉलर बने। उन्होंने विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में कपिल देव की भी बराबरी की। हैरी ब्रूक को 3 जीवनदान मिले, इसके बाद भी वे 99 रन पर आउट हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *