Friday, July 18, 2025
Latest:
Fashion

शॉर्ट और कर्वी फिगर वाली महिलाएं भूलकर भी न पहनें इस तरह के कपड़ें, अवॉयड करें ये ड्रेसिंग सेंस

Share News
हाइट छोटी हो या बड़ी, फिगर चाहे कर्बी हो या स्लिम, आप इन चीजों पर ध्यान देंगी तो आप भी काफी अट्रैक्टिव दिखेंगी। अपनी स्टाइल को बेहतरीन बनाने के लिए आपको बस कुछ टिप्स फॉलों करने होगी। यदि आप अपने फिगर और साइज के मुताबिक कपड़ें और जूते लेंगे, तो आप काफी अट्रेक्टिव और खूबसूरते दिखेंगी। आखिर कौन-सी स्टाइलिंग मिस्टेक हैं, जिन्हें कपड़ें और जूतों को सेलेक्ट करते समय भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
ना पहनें लूज फिटिंग स्ट्रेट जींस
यदि आपकी हाइट कम है और ऊपर से आपका कर्वी फिगर है, तो आप भूलकर भी लूज फिटिंग और सट्रेट फिट जींस को ना पहनें। इससे आपका लुक और भी ज्यादा छोटा दिखेगा।
कलर ब्लॉक टॉप
अगर आप टॉप वियर करते हैं, तो आप कभी डार्क, ढेर सारे कलर ब्लॉक पैटर्न और बड़े प्रिंट के कपड़े बिल्कुल भी ना पहनें। जो यह आपकी कमर पर ही खत्म हो जाते हैं। इस तरह के लुक आपके हाइट को भी छोटा  दिखाते हैं। 
शॉर्ट लेंथ ड्रेसेज
यदि आपकी हाइट कम है और कर्वी फिगर है, तो आप शॉर्ट ड्रेसेज ना पहनें। यह आपके लुक को और भी ज्यादा छोटा दिखाएगी इसलिए मैक्सी या नी लेंथ ड्रेसेज पहनें। इससे आपका लुक काफी सुंदर दिखेगा।
राउंड शेप फुटवियर
छोटी हाइट और कर्वी फिगर वाले इस बात का ध्यान रखें कि वह राउंड शेप फुटवियर नहीं पहनें चाहिए। इसकी जगह आप बूट्स, पम्पस या फिर सैंडिल, प्वाइंटेड ही अट्रैक्टिव दिखेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *