Friday, April 18, 2025
Latest:
Business

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद:US अनएंप्लॉयमेंट रेट से लेकर FII-DII फ्लो ​​​​​​​तक, 6 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Share News

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। US अनएंप्लॉयमेंट रेट, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। 6 फैक्टर्स से इस हफ्ते में तय होगी बाजार की चाल: 1. US अनएंप्लॉयमेंट​​​​​​​ रेट
ग्लोबल लेवल पर निवेशकों की नजर अमेरिका के अनएंप्लॉयमेंट​​​​​​​ रेट, नॉन-फार्म पेरोल्स, अगस्त की मंथली व्हीकल्स सेल्स, विकली जॉब्स डेटा, जॉल्ट्स जॉब ओपनिंग एंड क्विट्स और जुलाई के फैक्ट्री ऑर्डर्स पर रहेगी। इन सभी डेटा से मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ेगा। ये सभी डेटा फेडरल रिजर्व की सितंबर की पॉलिसी मीटिंग से पहले बहुत अहम हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल बैंक फर्स्ट रेट कट का ऐलान कर सकता है। जुलाई में अनएंप्लॉयमेंट​​​​​​​​​​​​​​ रेट पिछले महीने के 4.1% से बढ़कर 4.3% हो गया था। 2. ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
अमेरिका के इकोनॉमिक डेटा के अलावा इस हफ्ते जापान-चाइना समेत कई विकसित और विकासशील देशों के मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के PMI डेटा जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यूरोप की जून तिमाही के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP के तीसरे अनुमान पर भी बाजार की नजर रहेगी। 3. डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
अगस्त के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI का आखिरी डेटा जारी किया जाएगा। HSBC मैन्युफैक्चरिंग का डेटा 2 सितंबर और सर्विसेज PMI का डेटा 4 सितंबर को आएगा। फ्लैश डेटा के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग PMI अगस्त में पिछले महीने के 58.1 से घटकर 57.9 हो गया, जबकि सर्विसेज PMI इसी अवधि के दौरान 60.3 से बढ़कर 60.4 हो गया। इसके अलावा 23 अगस्त को समाप्त 15 दिनों की अवधि के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के साथ ही 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा 6 सितंबर को जारी होगा। 4. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 5. ऑटो स्टॉक्स
ऑटो स्टॉक्स अगले सप्ताह के शुरुआत में फोकस में रहेंगे। क्योंकि, ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 1 सितंबर से अपने अगस्त महीने की सेल्स के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। 6. FII-DII फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की एक्टिविटीज पर भी बाजार की नजर रहेगी। पिछले कई हफ्तों से नेट सेलर्स बने रहने के बाद FII भारतीय इक्विटी बाजारों के कैश सेगमेंट में अब नेट बॉयर्स बन गए हैं। FII ने पिछले हफ्ते 9,217 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं, जिससे चालू महीने में टोटल आउटफ्लो घटकर 21,369 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, DII ने पिछले हफ्ते में 1,198 करोड़ और पूरे अगस्त महीने में 48,279 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,280 पॉइंट की तेजी रही थी
पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स में 1,280 पॉइंट (1.58%) और निफ्टी में 413 पॉइंट (1.66%) की तेजी रही थी। वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (30 अगस्त) को बाजार ने रिकॉर्ड बनाया था। निफ्टी इंडेक्स ने 12 दिन चढ़कर बंद होने का रिकॉर्ड बनाया
दरअसल, 1996 में लॉन्च हुए निफ्टी इंडेक्स ने लगातार 12 दिन चढ़कर बंद होने का रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले 2007 में निफ्टी में लगातार 11 दिन की तेजी दिखी थी। वहीं, जनवरी 2015 और अप्रैल 2014 में लगातार 10 दिन की तेजी आई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 82,365 के स्तर पर बंद हुआ था
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी ने 25,268 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और 83 अंक की तेजी के साथ 25,235 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने भी 82,637 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, ये 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *