शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स में 40 अंक और निफ्टी में 10 अंक की गिरावट; बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली
शेयर बाजार में आज यानी 11 सितंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 40 अंक की गिरावट के साथ 81,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 10 अंक की गिरावट है, ये 25,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में आज गिरावट वेस्टर्न कैरियर्स का IPO 13 सितंबर को ओपन होगा
लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 13 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 18 सितंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 492.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी टोटल 28,655,813 शेयर बेचेगी। इसमें 400 करोड़ रुपए के 23,255,813 फ्रेश शेयर और कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 92.88 करोड़ रुपए के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं। 23 सितंबर कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 10 सितंबर को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 361 अंक की तेजी के साथ 81,921 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी। वहीं निफ्टी में भी 104 अंक की तेजी थी। ये 25,041 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 के 34 शेयर्स में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली थी।