शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स में 50 अंक और निफ्टी में 30 अंक की बढ़त, ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 23 अगस्त को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 81,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 30 अंक की तेजी है,ये 24,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 7 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में तेजी है। एशियाई बाजार में आज गिरावट ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। यह IPO 21 अगस्त को ओपन हुआ था। दो दिन में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO टोटल 17.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में IPO 25.62 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.16 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 21.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 22 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 81,053 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 41 अंक की तेजी रही, ये 24,811 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा।