Thursday, April 17, 2025
Latest:
Business

शेयर बाजार आज अंबेडकर जयंती के चलते बंद रहेगा:पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, HUL का मार्केट कैप ₹28,700 करोड़ बढ़ा

Share News

कल की बड़ी खबर हिंदुस्तान यूनिलीवर से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 84,559 करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड यानी HUL को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. टॉप-10 कंपनियों में से 5 की मार्केट-वैल्यू ₹84,559 करोड़ बढ़ी: HUL टॉप गेनर रही; इसका मार्केट कैप ₹28,700 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हुआ पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 84,559 करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड यानी HUL को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ। इसका मार्केट कैप ₹28,700 करोड़ गिरकर ₹5.56 लाख करोड़ पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹19,757 करोड़ बढ़कर ₹16.50 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। ITC का मार्केट कैप ₹15,329 करोड़ बढ़कर ₹5.27 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल का मार्केट कैप भी बढ़ा है। वहीं TCS, इंफोसिस, SBI, ICICI बैंक और HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू घटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. पेट्रोल-डीजल पर ₹15 लीटर कमा रहीं कंपनियां: लेकिन रेट नहीं घटा रहीं; कच्चा तेल चार साल के निचले स्तर पर, तेल कंपनियों की ऐतिहासिक कमाई कच्चे तेल की कीमतें चार साल के​ सबसे निचले स्तर (65.41 डॉलर प्रति बैरल) आ गई हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में दाम 63.40 डॉलर प्रति बैरल थे। इस गिरावट से पेट्रोल-डीजल रिफाइन करने पर होने वाली कमाई ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। रेटिंग एजें​सियों के अनुसार मौजूदा समय में तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹12-15 और डीजल पर ₹6.12 का मुनाफा हो रहा है। इसके बावजूद, तेल कंपनियों ने पिछले एक साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: टैरिफ, रिटेल महंगाई से लेकर कॉरपोरेट अर्निंग्स तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। टैरिफ डेवलपमेंट से लेकर रिटेल महंगाई और कॉरपोरेट अर्निंग्स, FII-DII फ्लो पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. SBI ने FD की ब्याज दरों में कटौती की: अब 1 साल की FD कराने पर 6.70% ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है। SBI में अब 1 साल की FD कराने पर 6.70% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी। इससे पहले हाल ही में केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी FD पर ब्याज दरों में कटौती की है। RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों भी FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. 50-30-20 क‍े नियम से सैलरी के 3 हिस्से करें: नए वित्त वर्ष में 7 नियमों को अपनाएं, इससे फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होगी नया वित्त वर्ष फाइनेंशियल रणनीतियां बनाने और उसे अमल में लाने का एक अच्छा मौका हो सकता है। ताकि हम अपने पैसों का अधिकतम इस्तेमाल कर सकें और इससे फाइनेंशियल यात्रा बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलती रहे। यहां हम ऐसे आसान फाइनेंशियल नियमों पर चर्चा करेंगे, जो सुरक्षित वित्तीय भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। आपको अपने पैसों को बुद्धिमानी से प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं। याद रखें, ये नि​यम मार्गदर्शक हैं लेकिन इनका उपयोग परिस्थि​ति के मुताबिक हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *