Thursday, July 3, 2025
Latest:
Entertainment

‘शेफाली की पल्स चल रही थी, लेकिन आंखें बंद थीं’:करीबी दोस्त पूजा घई ने बताए आखिरी पल, बोलीं- हॉस्पिटल पहुंचने तक निधन हो गया था

Share News

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। उनकी अचानक मौत ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। अब शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने शेफाली के आखिरी पलों के बारे में बात की, जो शेफाली के पति पराग त्यागी ने खुद उनसे शेयर किए थे। पूजा घई ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे परिवार और पराग से जो बात पता चली वो ये थी कि उनके घर में सत्यनारायण की पूजा हुई थी। अगले दिन जब हमें शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए लाने के लिए घर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, तब मैंने भी देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको बुरी तरह झकझोर कर रख दिया।’ पूजा ने कहा- ‘शेफाली ने हमेशा की तरह खाना खाया और उसने पराग से उनके कुत्ते को नीचे घुमाने के लिए कहा। जैसे ही वो नीचे गया, उसे तुरंत वापस बुलाया गया। घर की हेल्पर ने उसे कॉल करते हुए कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। पराग ने हेल्पर से कहा कि वो कुत्ते को वॉक कराए, ताकि वह ऊपर जाकर शेफाली को देख सके, क्योंकि उनका डॉग बहुत बूढ़ा हो चुका है। वो नीचे लिफ्ट का इंतजार कर रहा था और जैसे ही हेल्पर आया, पराग उसे अपना डॉग पकड़ाकर तुरंत ऊपर गया। उसने देखा कि शेफाली की पल्स चल रही थी, लेकिन वो आंखें नहीं खोल रही थी। उसे तुरंत एहसास हो गया होगा कि कुछ गड़बड़ जरूर है और वो उसे नजदीकी अस्पताल ले गया। लेकिन इससे पहले कि उसे बेलेव्यू लाया जाता, वो पहले ही जा चुकी थी। पूजा ने आगे कहा, पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। मुझे सबसे ज्यादा पराग को लेकर चिंता थी कि उसे पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। दरअसल शेफाली के जाने से पराग पहले से ही बहुत दुखी है और वो अब कुछ समय के लिए अकेला रहना चाहता है, लेकिन उसे पुलिस की पूछताछ से तो गुजरना ही पड़ेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *