Tuesday, July 22, 2025
Latest:
Sports

शुभमन बोले- पंत विकेटकीपिंग करेंगे:अंशुल कम्बोज डेब्यू के करीब; स्टोक्स ने कहा- हम पीछे हटने वाले नहीं हैं

Share News

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों शुभमन गिल और बेन स्टोक्स ने मीडिया से बातचीत की। शुभमन गिल की मुख्य बातें… 1. इंग्लिश टीम 90 सेकेंड लेट बैटिंग करने आई भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे टेस्ट में स्लेजिंग विवाद पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा, मैं साफ कर देना चाहता हूं। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए 90 सेकेंड लेट आई थी, 10-20 नहीं बल्कि पूरे 90 सेकंड। हमने उस समय ऐसा रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उस वक्त से ही माहौल बन गया था। मुझे लगता है जो हुआ, वह खेल की भावना के खिलाफ था। 2. पंत विकेटकीपिंग करेंगे गिल ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा, ऋषभ पंत इस टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे। गेंदबाजी में आकाश दीप और अर्शदीप दोनों ही उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन टीम के पास अभी भी 20 विकेट निकालने वाले अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, अंशुल कम्बोज डेब्यू के करीब हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल में से किसी एक को प्लेइंग-XI में जगह मिलेगी। 3. परिस्थिति के अनुसार खिलाड़ी बदलते हैं गिल ने कहा कि हर टेस्ट मैच में 9-10 खिलाड़ी तो वही रहते हैं, लेकिन 1-2 बदलाव पिच और परिस्थितियों के अनुसार होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम ने मैच की शुरुआत और अंत को मजबूती से खेलने पर चर्चा की है। उन्होंने पिच के बारे में कहा कि यह ज्यादा गीली नहीं लग रही, बल्कि इसमें तेजी और उछाल ज्यादा नजर आ रही है। बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मुख्य बातें… 1. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम जानबूझकर स्लेजिंग की शुरुआत नहीं करेगी, लेकिन अगर विपक्षी टीम आक्रामक व्यवहार करती है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने आगे कहा, हम खुद से कुछ शुरू नहीं करना चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे खिलाफ आक्रामक होगा, तो हम भी जवाब देंगे। हर टीम ऐसा करती है। सीरीज बड़ी है, दबाव दोनों टीमों पर है, और ऐसे में भावनाएं बढ़ना स्वाभाविक है। तीसरे टेस्ट के दौरान जब इंग्लैंड के जैक क्रॉली और डकेट ने जानबूझकर समय बर्बाद किया, तब भारतीय गेंदबाज सिराज और शुभमन गिल ने नाराजगी जताई थी। स्टोक्स ने इस घटना का बचाव करते हुए कहा कि उस समय टीम को जोश और ऊर्जा की जरूरत थी और उन्होंने वही किया। 2. दो दिन बिस्तर पर था अपने स्वास्थ्य पर बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि वह दो दिन तक बिस्तर पर थे और ऐसा लग रहा था जैसे वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने ब्रेक को अच्छा बताया और उम्मीद जताई कि टीम वही ऊर्जा इस टेस्ट में दोहराएगी। 3. डॉसन नवर्स होंगे टेस्ट क्रिकेट में 8 साल बाद वापसी कर रहे लियाम डॉसन को लेकर स्टोक्स ने कहा कि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वापसी से पहले थोड़े नर्वस होंगे, जो स्वाभाविक है। ब्रेडन मैकुलम और हैरी ब्रूक ने टीम से ज्यादा आक्रामकता की मांग की थी, जिसे खिलाड़ी अब मैदान पर उतार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *