Friday, April 25, 2025
Latest:
Sports

शुभमन गिल ने डोनेट किए 35 लाख के मेडिकल उपकरण:मोहाली सिविल अस्पताल में लगाए जाएंगे, पूरी हो सकेगी मरीजों की जरूरत

Share News

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भले ही इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वह समाज भलाई के कामों में जुटे रहते हैं। अब उन्होंने मोहाली के जिला अस्पताल को करीब 35 लाख रुपए के जरूरी उपकरण डोनेट किए हैं। इन उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। यह सामान उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल को भिजवाया है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। इससे अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल भविष्य में भी अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग करते रहेंगे। मोहाली में सीखे है क्रिकेंट शुभमन गिल का मोहाली से गहरा नाता है। भले ही उनका गांव जिला फाजिल्का के गांव जैमल सिंह वाला है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां मोहाली में सीखी हैं। उनकी पढ़ाई भी मोहाली के फेज-10 के एक निजी स्कूल में हुई है। अब वे मोहाली के नए सेक्टरों में अपना आलीशान घर बना रहे हैं। इसके अलावा, उनके मित्र और जानकार भी मोहाली में रहते हैं। वोट प्रतिशत सुधारने में अहम योगदान शुभमन गिल को पंजाब निर्वाचन आयोग की तरफ से स्टेट आइकन बनाया गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके माध्यम से खासकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इतना ही नहीं, मतदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उनके संदेश वाले वीडियो भी तैयार किए। इन्हें जागरूकता वैन के माध्यम से पूरे पंजाब में दिखाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *