शुभमन गिल के आउट होने पर बजे भोजपुरी गाने:इकाना में आतिशबाजी; बच्चे कर रहे GT का सपोर्ट; फैंस बोले- पूरन के छक्के देखेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का 26वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच देखने के लिए फैंस की भीड़ लगी है। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए एक फैंस ने कहा- हम पूरन के छक्के देखने आए हैं। तो दूसरे ने कहा- शार्दुल ठाकुर सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। स्कूली बच्चे शुभमन गिल की वजह से गुजरात का सपोर्ट कर रहे हैं। आवेश खान की गेंद पर शुभमन गिल मिड ऑन पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इसके बाद स्टेडियम पर जमकर आतिशबाजी हुई। भोजपुरी गाने भी बजाए गए। रवि बिश्नोई की गेंद पर साईं सुदर्शन का कैच निकोलस पूरन ने लिया है। वाशिंगटन सुंदर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए हैं। गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है। मैच शुरू होने से पहले शहीद पथ पर 2 किमी लंबा जाम लग गया। इसमें एंबुलेंस फंसी रही। इकाना में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) से सामना है। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। लखनऊ में खेले गए पिछले मैच में LSG ने MI को हराया था। इसीलिए यह मैच दिलचस्प होने वाला है। इस सीजन गुजरात की टीम लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत मिली है।