शिरोधारा थेरेपी किन बीमारियों में है कारगर, एक्सपर्ट से जानें सब
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. हर्ष ने बताया कि प्राचीन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में सबसे प्रसिद्ध शिरोधारा है. शिरोधारा एक ऐसी थेरेपी है, जिसमें मरीज को कमर के बल लेटाकर मरीज के आंख पर कॉटन पर गुलाब जल डालकर रख दिया जाता है. साथ ही सिर के ऊपर जड़ी-बूटियों से बना हुआ तेल इस्तेमाल किया जाता है. इससे मरीज को दिमाी तौर पर काफी राहत मिलती है.