Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

‘शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हूं’:इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर अनुराग कश्यप बोले- सिर्फ शहर बदला फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी, 2028 तक डेट्स फुल हैं

Share News

मुंबई छोड़ने और फिल्ममेकिंग से दूरी बनाने की अटकलों के बीच डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने साफ किया है कि उन्होंने सिर्फ शहर बदला है, प्रोफेशन नहीं। अनुराग ने लिखा- ‘मैंने शहर बदला है, फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी। जो लोग सोच रहे हैं कि मैं फ्रस्ट्रेट होकर गायब हो गया हूं, वो जान लें कि मैं यहां हूं और इतना बिजी हूं कि शाहरुख खान से ज्यादा काम कर रहा हूं (करना पड़ता है, क्योंकि मैं उनकी तरह पैसे नहीं कमाता)। मेरे पास 2028 तक डेट्स नहीं हैं। कश्यप ने आगे लिखा- ‘मेरी पांच डायरेक्टोरियल फिल्में इस साल आने वाली हैं। शायद तीन अभी और दो अगले साल की शुरुआत में। मेरा IMDB सबसे लंबा है और मैं इतना वर्कलोड झेल रहा हूं कि रोज तीन ऑफर्स को ना कहना पड़ता है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने ट्रोल्स को जवाब भी दिया, जिसकी भाषा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, हाल ही में अनुराग ने कुछ इंटरव्यूज में बॉलीवुड को लेकर खुलकर नाराजगी जताई थी। द हिन्दू से बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘यह इंडस्ट्री अब बहुत जहरीली हो चुकी है। हर कोई बस 500 या 800 करोड़ के क्लब के पीछे भाग रहा है। क्रिएटिविटी गायब हो चुकी है। यहां लोग आपको ऊपर उठाने की बजाय नीचे खींचते हैं।’ एक दूसरे इंटरव्यू में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से उन्होंने कहा था, ‘यहां फिल्म बनाना मजेदार नहीं रहा। सब कुछ बेचने की रणनीति से शुरू होता है। मैं मुंबई छोड़कर साउथ जाना चाहता हूं, जहां कुछ नया सीखने को मिले। नहीं तो मैं अंदर से मर जाऊंगा।’ डायरेक्शन के अलावा अनुराग बतौर एक्टर भी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली हिंदी-तेलुगू बाइलींगुअल फिल्म ‘डाकॉइट’ का अपडेट शेयर किया है, जिसमें वो एक्टिंग कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी पिछली फिल्म ‘केनेडी’ थी, जिसने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में अच्छी तारीफ बटोरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *