शाहरुख खान को किंग के सेट पर नहीं लगी चोट:करीबी सूत्र बोले- खबरें अफवाह, ममता बनर्जी ने कहा था- भाई शाहरुख के लिए चिंतित हूं
शनिवार को खबरें सुर्खियों में रहीं कि शाहरुख खान को अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान गहरी चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें अमेरिका के अस्पातल में इलाज के लिए भेजा गया है। इस खबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फिक्रमंद होकर एक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि अब रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को चोट लगने की खबरें महज अफवाह हैं। वो रेगुलर चेकअप के लिए अमेरिका के हॉस्पिटल पहुंचे थे। हाल ही में आई एनडीटीवी की रिपोर्ट में शाहरुख से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक्टर को किंग के सेट पर पीठ में चोट लगने की खबरें झूठी हैं। वो रेगुलर चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं। ममता बनर्जी ने फिक्रमंद होकर शेयर की थी पोस्ट शनिवार को शाहरुख को चोट लगने की खबरें सुर्खियों में रहीं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिक्रमंद होकर लिखा, मेरे भाई शाहरुख खान को शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबरें मुझे चिंतित कर रही हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। कई बार लगी है शाहरुख खान को चोट- कैसे शुरू हुईं चोट लगने की अफवाहें दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने एक्शन सीन शूट किए हैं। इसी समय उन्हें एयरपोर्ट रवाना होते देखा गया। तभी सामने आया कि वो अमेरिका जा रहा हैं। इसी के साथ खबरें ये आने लगीं कि किंग की शूटिंग में चोट लगने के बाद शाहरुख खान को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा है। बताते चलें कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। शाहरुख खान के साथ फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां को रोल प्ले कर सकती हैं। इनके अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।