Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

शाहरुख के 6 करोड़ फंसे थे, कभी नहीं मिले:भूतनाथ के डायरेक्टर बोले- मुझे खुद पूरा पेमेंट नहीं मिला, लोगों की नीयत में खोट

Share News

दैनिक भास्कर ने इंडस्ट्री की काली सच्चाई का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रोड्यूसर्स कैसे पैसे फंसाकर रखते हैं। इस मुद्दे पर भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। विवेक शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों की नीयत ही खराब है। शाहरुख खान के भी 6 करोड़ रुपए मार्केट में फंसे हुए थे। मुझे खुद भूतनाथ का पूरा पेमेंट आज तक नहीं मिला। आइए जानते हैं, सवाल जवाब के दौरान विवेक शर्मा ने और क्या कहा….. सवाल- प्रोडक्शन हाउसेज पैसे फंसाकर रखते ही क्यों है, उनका इसमें क्या फायदा है? जवाब- जाहिर सी बात है, नीयत खराब है। प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले लोग ऊपर की दो-तीन कैटेगरी छोड़ दें तो बाकियों की इंसानों में ही गिनती नहीं करते। वे बस एक्टर-एक्ट्रेस से एग्रीमेंट करा लेते हैं, बाकी क्रू मेंबर्स, मेकअप आर्टिस्ट और टेक्नीशियंस को छोड़ देते हैं। उनके काम का कोई हिसाब-किताब ही नहीं रहता। सारे पैसे ऊपर वालों को देने में निकल जाते हैं, नीचे वाले रह जाते हैं। चूंकि कोई एग्रीमेंट नहीं होता, इसलिए ये लोग अपने हक के लिए लड़ भी नहीं पाते। सवाल- प्रोड्यूसर्स के अंदर इतनी हिम्मत कहां से आती है, उन्हें बोलने-टोकने वाला कोई नहीं होता? जवाब- प्रोड्यूसर्स की एक लॉबी होती है। ये एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। अगर किसी ने इनके खिलाफ आवाज उठाई तो उसे इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया जाता है। आगे काम मिलना मुश्किल हो जाता है। सवाल- इस मनमानी को रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए? जवाब- फिल्म की शूटिंग से जुड़े हर व्यक्ति का एग्रीमेंट होना चाहिए। वह कितने दिन काम करेगा, उसे पैसे कितने मिलेंगे और कब तक मिलेंगे, यह पूरी जानकारी लिखित रूप से दर्ज होनी चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक नियम बनाना चाहिए कि जब तक सारे बकाए चुकाए न जाएं तब तक किसी भी प्रोड्यूसर की फिल्म रिलीज न होने पाए। जिन प्रोड्यूसर्स के ऊपर बार-बार ऐसे आरोप लगे हों, उन पर पूरी तरह बैन लगना चाहिए। सवाल- क्या एग्रीमेंट होने के बाद भी पैसे फंस जाते हैं? जवाब- इसका भुक्तभोगी मैं खुद ही हूं। मैंने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ का डायरेक्शन किया था। आज तक मुझे पूरा पेमेंट नहीं मिला। वासु भगनानी ने ‘कल किसने देखा है’ के पूरे पैसे नहीं दिए। मैंने तो केस कर दिया था। लेकिन ऐसा कितने लोग कर पाएंगे। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार और एसोसिएशन को सख्त होना पड़ेगा। अगर किसी एक पर भी कार्रवाई हो गई तो सब सुधर जाएंगे। सवाल- जो एक्टर प्रोड्यूसर बनकर बैठे हैं, उनके बारे में क्या कहेंगे जवाब- पैसे न मारे जाएं, इसी वजह से एक्टर भी प्रोडक्शन में घुसने लगे हैं। शाहरुख खान के भी 6 करोड़ रुपए मार्केट में फंसे हुए थे। आगे यह सब न झेलना पड़े, इसको देखते हुए उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया। इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके, सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स नवाजुद्दीन की पत्नी ने फिल्म बनाने के नाम पर ठगा: करीबी दोस्त ने कहा- पहले इमोशनल किया, फिर 46 लाख ऐंठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *