Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

शास्त्री बोले- पंत बिना विकेटकीपिंग के मैनचेस्टर टेस्ट न खेलें:टीम मैनेजमेंट बतौर बैटर खिलाना चाह रही; चौथा टेस्ट 23 जुलाई से

Share News

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है, और टीम प्रबंधन पंत को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खिलाने पर विचार कर रहा है। पंत की चोट गंभीर हो सकती है- शास्त्री शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे पंत की चोट खेलने से और गंभीर हो सकती है। अगर पंत फील्डिंग करेंगे, तो चोट और खराब हो सकती है। दस्तानों के साथ कुछ सुरक्षा होती है, लेकिन बिना दस्तानों के अगर गेंद उंगली पर लगी, तो हालत और बिगड़ सकती है। उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होगी। उन्होंने आगे कहा, अगर फ्रैक्चर है, तो उन्हें आराम करके ओवल के आखिरी टेस्ट के लिए तैयार होना चाहिए। अगर फ्रैक्चर नहीं है, तो उनके पास ठीक होने के लिए 9 दिन हैं। पंत शानदार फॉर्म में पंत इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक (134 और 118) बनाकर इतिहास रचा, ऐसा करने वाले वे दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने थे। दूसरे टेस्ट में उनकी 65 रन की पारी ने भारत को 336 रन से जीत दिलाने में मदद की। तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने 74 रन बनाए। पंत ने सीरीज में अब तक 3 मैचों में 425 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका औसत 70.83 है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें भारत सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। बॉल पकड़ते समय चोट लगी ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लगी। यह चोट विकेटकीपिंग करते समय लगी, जब एक गेंद उनकी उंगली पर जा लगी। इसके बाद वे मैच के बाकी हिस्सों में विकेटकीपिंग नहीं कर सके, और ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। पंत की जगह जुरेल खेल सकते हैं अगर पंत चोट के कारण चौथे टेस्ट (23 जुलाई, मैनचेस्टर) में नहीं खेलते, तो जुरेल को बल्लेबाजी और कीपिंग का मौका मिल सकता है। जुरेल इंग्लैंड दौरे के शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए खेलते हुए जुरेल शानदार प्रदर्शन किया। दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों में की चार पारियों में 75.6 के औसत से 227 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 94 रन (120 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) बनाए, दूसरी पारी में नाबाद 53 रन (53 गेंद) और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 52 रन (87 गेंद, 7 चौके) बनाए। चौथी पारी में वे 28 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *