Sports

शास्त्री ने बताई कोहली के संन्यास की वजह:कहा- लोगों के कमेंट्स से मानसिक रुप से परेशान थे; 2-3 साल और खेल सकते थे

Share News

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की वजह का खुलासा किया है। शास्त्री के अनुसार ‘कोहली लगातार सार्वजनिक टीका-टिप्पणी से मानसिक रूप से थक चुके थे।’ शास्त्री ने ICC रिव्यू में बताया कि उन्होंने संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से पहले कोहली से बात की थी। पूर्व भारतीय कोच ने कहा- ‘मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था। उन्हें कोई पछतावा नहीं है। विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं। जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो यही आपके शरीर को बताता है।’ विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।’ कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री ने कहा- मैं विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से हैरान था। क्योंकि मुझे लगता है कि विराट में टेस्ट खेलने के लिए 2-3 साल और बचे थे। रवि शास्त्री की 4 बातें- शास्त्री-कोहली की जोड़ी सबसे सफल रही
शास्त्री ने कोहली के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कोच-कप्तान की जोड़ी बनाई। इस जोड़ी ने 2018 में भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जिताई। तब भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। इतना ही नहीं, इस जोड़ी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले साइकल के फाइनल में भी पहुंचाया था। साथ ही इस जोड़ी ने 43 महीने तक भारत को दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बनाए रखा था। —————————————————– विराट कोहली से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… कैफ बोले- लगता है विराट टेस्ट खेलना जारी रखना चाहते थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन, उन्हें अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति का समर्थन नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *