Business

शार्क टैंक जज ने RBI से की SBI की शिकायत:अनुपम ने कहा- SBI ऐप से UPI पेमेंट में दिक्कतें आ रहीं, बैंक समस्या मानने को तैयार नहीं

Share News

रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने UPI पेमेंट से जुड़े मामले को लेकर SBI के खिलाफ RBI से शिकायत की है। अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि कई मर्चेंट्स को 20 जुलाई से ही SBI के ऐप से UPI पेमेंट करने में दिक्कतें आ रहीं हैं। अनुपम मित्तल ने पोस्ट में कहा, ‘मैं सबसे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI को डिजिटल पेमेंट को री-डिफाइन करने के लिए बधाई देता हूं। यह बहुत जरूरी इनोवेशन था, लेकिन अगर हम इसके साथ बैंकों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकें, तो इससे भी मदद मिलेगी। कई मर्चेंट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े UPI पेमेंट करने में एक एरर दिख रहा है कि ‘आप अपने बैंक की ओर से तय की गई अधिकतम UPI सीमा तक पहुंच गए हैं। बाकी बैंकों के साथ ऐसा नहीं हो रहा है।’ SBI में कोई इस समस्या को स्वीकार करने को तैयार नहीं
अनुपम ने आगे लिखा, ‘SBI में से कोई भी इस समस्या को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, इसे हल करना तो दूर की बात है। इससे न केवल UPI से भरोसा डगमगाता है, बल्कि SBI के साइज को देखते हुए ट्रांजैक्शन की मात्रा और यूपीआई की ग्रोथ भी प्रभावित होती है।’ कृपया ध्यान दें कि समस्या का समाधान हो गया है: SBI
साथ ही अनुपम ने इस पोस्ट में RBI को भी टैग किया है। अनुपम मित्तल की इस पोस्ट पर SBI का ऑफिशियल जवाब भी आया। SBI ने बताया, ‘कृपया ध्यान दें कि समस्या का समाधान हो गया है और सभी फंक्शन ठीक से काम कर रहे हैं। अगर कोई भी दिक्कत है तो आप वापस रिप्लाई कर सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *