crime

शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी और उसके प्रेमी ने कराई पति की हत्या, भाड़े का हत्यारा बुलवाकर उतरावाया मौत के घाट

Share News
पिछले काफी समय से आदमियों के उत्पीड़न की घटनाओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है। अतुल शुभाष के बाद ताजा घटना मेरठ में सौरभ के साथ दरिंदगी की सामने आयी थी और अब एक हैरान कर देने वाली घटना औरैया जिले से सामने आयी है। मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
 

इसे भी पढ़ें: West Bengal: अपने ही विधायकों के खिलाफ एक्शन लेगी TMC, जानें क्या है पूरा मामला

 
पत्नी ने शादी के बमुश्किल 15 बाद कराई पति की हत्या
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है। औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया, घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।’’
 

इसे भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा का थम नहीं रहा विरोध, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने ट्रांसफर का किया विरोध

 
पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग ने रची थी पति की हत्या की साजिश 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी।
 
मारने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी। इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *