Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

शादी के बाद कपल्स थेरेपी लेने पहुंचे थे फरहान-शिबानी:बोले- थेरेपिस्ट हैरान थे, 24 घंटे पहले तो हुई थी शादी; जानिए यह होता क्या है

Share News

फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, शादी के कुछ दिन बाद ही वे दोनों कपल्स थेरेपी लेने पहुंच गए थे। उन्हें लगता है कि इससे उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है। कपल्स थेरेपी क्या होता है? आजकल की बिजी लाइफ में कपल एक दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते हैं। कई बार एक दूसरे से बातें शेयर करने में कतराने लगते हैं। जिस कारण दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिति हो जाती है। जिसका नतीजा ये होता है कि उनके बीच झगड़ा होने लगता है। ऐसे में इसी कड़वाहट को दूर करने के लिए कपल अक्सर कपल्स थेरेपी लेने जाते हैं। इस थेरेपी में एक्सपर्ट की मदद से कपल की परेशानियों का हल निकाला जाता है। उनके बीच ब्रेकअप, कम्युनिकेशन इश्यूज, मिसअंडरस्टैंडिंग और प्राइवेट मोमेंट से जुड़े हर मुद्दे में बात की जाती है, ताकि दोनों के बीच मनमुटाव दूर हो जाए। सगाई के पहले या बाद में शुरू किया था कपल्स थेरेपी शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती से बात करते हुए बताया, ‘मुझे लगता है कि हमने सगाई के करीब छह महीने पहले या बाद में कपल्स थेरेपी करना शुरू कर दिया था। ये एक दूसरे को समझने के लिए नहीं था। बल्कि, कुछ ऐसा था कि जो करने के लिए एक स्मार्ट चीज की तरह लगता है।’ हमारे थेरेपिस्ट हो गए थे हैरान उन्होंने ने कहा, ‘हमारी शादी सोमवार को हुई थी। इसके बाद हम बुधवार को कपल्स थेरेपी लेने पहुंच गए थे। मुझे याद है कि हम जैसे ही अंदर गए तो थेरेपिस्ट हमें देखकर हैरान हो गए थे। कहने लगे कि ‘आप लोग यहां क्यों हैं? आपने अभी 24 घंटे पहले ही शादी की है?’ कभी-कभी समझ नहीं आता था क्या बोले शिबानी दांडेकर ने कहा, ‘थेरेपी के लिए जाना कुछ हद तक जिम जाने जैसा लगता है। उन्होंने कहा, कई बार थेरेपी सेशन के दौरान हम दोनों एक दूसरे को देखते हैं और हमपर बात करने के लिए कुछ नहीं होता है। साथ ही, ऐसे दिन भी आते हैं जब उन्हें नॉर्मल से ज्यादा टाइम की जरूरत होती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *