Sunday, January 12, 2025
Sports

शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में फेल:पहले टेस्ट में भी हुए थे; ECB ने बैन लगाया था

Share News

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को झटका लगा है। शाकिब गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में भी फेल हो गए हैं। शाकिब ने इससे पहले 10 दिसंबर को UK के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक टेस्ट कराया था, लेकिन उस समय भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में टेस्ट कराया। जिसके रिजल्ट का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, परिणाम एक बार फिर निगेटिव आया। सितंबर 2024 में इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान शाकिब का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था और इसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था। ये ICC के नियमों के मुताबिक इंटरनेशनल मैचों में भी जारी रहेगा। BCB ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी ने जो शाकिब पर बैन लगाया था, वो जारी रहेगा। बैन को हटाने के लिए एक सफल टेस्ट की जरूरत है। शाकिब गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं लेकिन वे बतौर बल्लेबाजी सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। इंग्लैंड बोर्ड ने किया था बैन
37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया और रिपोर्ट कर दी। उसी रिपोर्ट पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक्शन लिया और शाकिब पर बैन लगा दिया। अब वह ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है। अक्टूबर के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं शाकिब
भारत के खिलाफ सितंबर-अक्तूबर 2024 में दो टेस्ट खेलने के बाद से ही शाकिब ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद वह बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के चलते स्वदेश वापस नहीं जा पाए थे। शाकिब ने अपना पिछला वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते है:पीठ में सूजन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *