शरीर में अकड़न हो या जकड़न, इन रोगों का दुश्मन है 32 जड़ी-बूटी वाला तेल
आयुर्वेद की दुनियां में दुर्लभ जड़ी-बूटियों के प्रयोग से अचूक दवाएं तैयार होती हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होती हैं. पलामू जिले के आयुर्वेद विशेषज्ञ शिव कुमार पांडे ऐसे कई दुर्लभ औषधियों को तैयार करते हैं. अब उन्होंने एक नया औषधीय तेल तैयार किया है, जिसका नाम लॉन्गामृत तेल है. इस तेल में 32 प्रकार की जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है. (रिपोर्टः शशिकांत कुमार/ पलामू)