शरीर के लिए अमृत है इस छाल का पानी, एक साथ कई रोगों पर करे वार, जानें कैसे
Arjun Bark water benefits: अर्जुन की छाल का पानी दिल, हड्डियों, पाचन, इम्यूनिटी और लिवर के लिए फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट, एंटीथेरोजेनिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह हाई बीपी, चेस्ट पेन, हार्ट फेलियर, पाचन में सुधार, इम्यूनिटी बूस्ट करता है. जानें अर्जुन की छाल का पानी पीने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में.