Entertainment

शराब की लत के कारण टूटा था शुभांगी-पीयूष का रिश्ता:एक्स हसबैंड के निधन के बाद एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- फेम के कारण नहीं छोड़ा था

Share News

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे का हाल ही में निधन हो गया था। इस दुखद घटना के बाद शुभांगी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने मशहूर होने के बाद अपने पति को छोड़ दिया। हालांकि, अब शुभांगी ने इन आरोपों पर रिएक्शन दिया और कहा कि पीयूष से आपसी मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला लिया था शुभांगी अत्रे ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अपने एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे के निधन के बारे में बात की। शुभांगी ने कहा, ‘मैंने 16 अप्रैल को उनसे बात की और उनके ठीक होने की प्रार्थना की। उनके अचानक चले जाने से मैं काफी भावुक और सदमे में हूं। मैं पीयूष को सभी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं जल्द ही उनके परिवार से मिलने इंदौर जाऊंगी। हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ रही है। जैसे ही उसकी परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। हम दोनों साथ में उनके घर जाएंगे।’ पीयूष के निधन के बाद से शुभांगी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। यह कहा जाने लगा कि फेम मिलने के बाद उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया। इस पर शुभांगी ने जवाब दिया,’लोगों के लिए बिना पूरी कहानी जाने जज करना बहुत आसान होता है। वे यह मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण उन्हें (पीयूष) छोड़ दिया, लेकिन यह सच नहीं है। हमारे अलग होने की असल वजह सालों की लड़ाई थी। मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सफल हो गई, बल्कि मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि उनकी शराब की लत ने हमारे जीवन पर बहुत बुरा असर डाला। मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब मेरे नियंत्रण में कुछ भी नहीं रह गया। उन्हें रिहैब भेजने का भी कोई असर नहीं हुआ। हमारे दोनों परिवारों ने भी उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन शराब की लत ने उन्हें बर्बाद कर दिया।’ शुभांगी ने आगे कहा- ‘हमारे तलाक के बाद भी मैं पीयूष के संपर्क में रही। मेरा उनके परिवार के साथ भी अच्छा रिश्ता है । यह शराब की लत न केवल इंसान को खत्म करती है, बल्कि यह उसके आस-पास के सभी लोगों को प्रभावित करती है, खासकर बच्चों को जो अक्सर चुपचाप पीड़ित होते हैं। मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मुझसे ज्यादा दुख झेले हैं। मैं युवाओं को बताना चाहती हूं, नशा एक दर्दनाक, कभी न खत्म होने वाला चक्र है, जिसे बहुत कम लोग तब तक समझ पाते हैं जब तक कि वे इससे गुजरे न हों।’ 2003 में हुई थी शुभांगी-पीयूष की शादी शुभांगी अत्रे और पीयूष ने साल 2003 में शादी की थी। इस शादी से कपल को एक बेटी आशी है। हालांकि, साल 2023 में कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट देकर अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने पति से अलग हो रही हैं, हालांकि बेटी की खातिर उन्होंने तलाक नहीं लिया था। दोनों साल 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे। लेकिन 5 फरवरी 2025 को शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे का तलाक हुआ था। ——– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. भाभी जी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन:2 महीने पहले ही लिया था पीयूष पूरे से ऑफिशियल तलाक, लंबे समय से चल रहे थे बीमार भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। पीयूष बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि,उनके निधन का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *