Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Entertainment

शराबी ने दी थी राकेश रोशन को रेस्टोरेंट में गालियां:नाम लेकर गाली दे रहा था  गुस्सा हुए तो जीतेंद्र ने कहा, हम सॉफ्ट टारगेट हैं

Share News

पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स को लेकर चर्चा में हैं। 17 जनवरी को द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान राकेश रोशन ने वो किस्सा सुनाया है, जब एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए एक शराबी उन्हें गालियां देने लगा था। इस दौरान जीतेंद्र भी उनके साथ थे, जिन्होंने मामला संभाला था। हाल ही में नेटफ्लिक्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा है, मुझे याद है मैं और जीतेंद्र किसी रेस्टोरेंट में बैठे थे। सामने एक आदमी बहुत नशे में था। वो हमारे सामने हमारा नाम ले लेकर गालियां दे रहा था। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था कि ये ऐसा क्यों बोल रहा है हमको। तो मैंने जीतू (जीतेंद्र) को बोला कि हमें उसे बोलना चाहिए। इसके जवाब में जीतेंद्र ने कहा, चुप रहो। चलो बाहर चलते हैं। हम उसे नहीं जानते, लेकिन वो हमें जानता है। इसलिए हम सॉफ्ट टारगेट हैं। राकेश रोशन ने बताया है कि जीतेंद्र के समझाने पर वो वहां से निकल गए। बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने एक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन में करियर बनाने पर भी बात की। 80 के दशक में राकेश रोशन की कई फिल्में फ्लॉप रही थीं। इसके बाद उन्होंने 1980 की फिल्म आप के दीवाने से बतौर प्रोड्यूसर करियर की शुरुआत की। उनके प्रोडक्शन की अगली फिल्म कामचोर थी, जो हिट रही। फिल्म का प्रोडक्शन करने के साथ-साथ उन्होंने जया प्रदा के साथ लीड रोल भी निभाया था। इसके बाद उनके प्रोडक्शन की फिल्में भी फ्लॉप होने लगीं। ऐसे में उन्होंने 1987 की खुदगर्ज से बतौर डायरेक्टर करियर की नई पारी शुरू की। इस पर उन्होंने कहा, मेरे साथ उस वक्त जो एक्टर थे, वो गायब हो गए थे। लेकिन मैं लगा रहा। विलेन के रोल करता था, छोटे रोल करता था। ऐसे मुझे एक्सपीरियंस मिला। फिर मैं प्रोड्यूसर बना, लेकिन उसमें भी मुझे कामयाबी नहीं मिली। फिल्म कामचोर बहुत चली थी, लेकिन उसमें भी मुझे कामयाबी नहीं मिली थी। वहां भी जया प्रदा आगे निकल गईं, मैं वहीं रह गया। फिर मैंने सोचा कि मैं डायरेक्टर बनता हूं। जब मैं प्रोड्यूसर था, तो हम स्क्रीनप्ले पर चर्चा करते थे। उस वक्त मेरी इमेजिनेशन अलग होती थी। खुदगर्ज से बतौर डायरेक्टर करियर की पारी शुरू करने के बाद राकेश रोशन ने खून भरी मांग, किशन कन्हैया, खेल, करण-अर्जुन, कोयला, कहो न प्यार है, कोई मिल गया, कृष, कृष 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *