शरद पूर्णिया की मान्यता, क्या सच में चांद की रोशनी में रखा खीर बनता है अमृत
Share News
Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से युक्त होता है. इस दिन चंद्रमा से अमृत वर्षा होने की मान्यता है. जब खीर को रातभर चांद की किरणों के संपर्क में रखा जाता है, तो यह औषधीय गुणों से भर जाती है.