Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Entertainment

शबाना बोलीं कंगना से लिखित में माफी चाहते थे जावेद:5 साल तक चला मानहानि का केस; 28 फरवरी को दोनों के बीच सुलह हुई

Share News

कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच पिछले 5 साल से चल रहा मानहानि का केस 28 फरवरी को खत्म हो गया। इस मामले में कंगना, जावेद अख्तर से माफी मांग चुकी हैं। लेकिन अब इस मामले को लेकर शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है। कंगना से लिखित में माफी चाहते थे जावेद- शबाना शबाना आजमी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की और बताया, ‘जावेद अख्तर चाहते थे, कंगना रनोट उनसे लिखित में माफी मांगे। जीत जावेद और उनके वकील जय भारद्वाज की है। मैं हैरान इस बात से हूं कि मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया जैसे कोई आपसी समझौता हुआ हो। जबकि यह नहीं बताया कि वह लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने पांच साल तक यह केस लड़ा।’ 28 फरवरी को दोनों के बीच सुलह हुई 28 फरवरी को कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’ कंगना ने कहा था- वह आगे ऐसा बयान नहीं देंगी बांद्रा के कोर्ट में एक घंटा सुनवाई चली। इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। रनोट के वकील रिजवान सिद्धीकी और अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखीं। सुलह एक मीडिएटर की वजह से हुई। रनोट ने कहा, ‘उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं।’ सिद्धीकी ने कहा, ‘हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे। हमने ड्राफ्ट भी एक-दूसरे से साझा किए थे। आखिरकार, हमने मामला सुलझा लिया। कोई समस्या नहीं थी, बस शब्दों को तय किया जाना था, जो आज किया गया। हमने ड्राफ्ट तैयार किया, उस पर हस्ताक्षर किए और दोनों मामले आज वापस ले लिए गए।’ साल 2020 में जावेद ने कराया था केस जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ 2020 में मानहानि का केस किया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद ने फिल्म कृष 3 के दौरान उनसे राकेश रोशन और उनके परिवार से समझौता करने की बात कही थी।’ उस दौरान कंगना और रितिक के अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था। क्या है पूरा मामला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *