नवरात्रि में पूरे नौ दिन का व्रत रखने वाले लोग कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें खाकर एनर्जी हासिल करते हैं. ऐसे ही सुपरफूड्स में शामिल है- राजगिरा. बहुत से लोग तो इसे समझ ही नहीं पाते क्योंकि उन्हें इसका दूसरा नाम पता है. चलिए आज जानते हैं ये फल-फूल-दाल या अनाज, है क्या?