Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

‘वो गाड़ी में मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा’:कास्टिंग काउच पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा, उनसे कहा था- इंडस्ट्री में समझौता करना पड़ता है

Share News

टीवी जगत में कई सितारे हैं, जिन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी इस मुद्दे पर एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक समय उन्हें काम दिलवाने के बहाने गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा था। आज भी जब वे उस पल को याद करती हैं, तो डर जाती हैं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, एक्टिंग में अपना करियर बनाना मेरे लिए कभी भी आसान नहीं रहा। जब मुंबई में मैं अपनी मौसी के घर रही थी। काम के लिए कई ऑडिशन दिए, लेकिन मुझे काम नहीं मिल रहा था। कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद मुझे काम मिलने लगा, लेकिन किरदार कुछ खास नहीं थे। इसी दौरान मुझे कास्टिंग काउच का दर्द भी जूझना पड़ा। ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, ‘एक बार एक प्रोड्यूसर ने मुझे लोखंडवाला बैक रोड पर मिलने के लिए बुलाया। मैं वहां पहुंची और उसकी गाड़ी में बैठ गई। पहले तो उसने सामान्य बातचीत की, लेकिन फिर अचानक वह मेरे पास आकर बैठ गया और मेरे बालों में हाथ फेरने लगा। मैंने तुरंत उसे रोका और पूछा कि वह क्या कर रहा है। इस पर उसने कहा कि बिना समझौते के इस इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता। यह सुनकर मैं बुरी तरह डर गई। मैं तुरंत गाड़ी से उतरकर वहां से भागी और रास्ते में लगातार रोती रही। मैंने पापा को फोन कर सारी बात बताई। उन्होंने मुझे समझाते हुए हिम्मत दी और कहा कि ऐसे लोगों से दूर रहो और डरने की जरूरत नहीं है।’ बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 और खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ चुकी हैं। टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के दौरान उन्हें लीड एक्टर नील भट्ट से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, हाल ही में दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा अब अपने पति नील भट्ट से अलग रहने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *