‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा:25 नंबर का ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के करियर से है खास कनेक्शन
यशराज फिल्म्स की चर्चित एक्शन फिल्म वॉर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR एक साथ नजर आएंगे। इस साल ऋतिक रोशन और जूनियर NTR, दोनों ही अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं और इसी के चलते ‘वॉर 2’ में 25 नंबर को खास अहमियत दी गई है। आज यशराज फिल्म्स (YRF) ने ट्रेलर लॉन्च की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है: 2025 में भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारे अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए YRF ने 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया है! तैयार हो जाइए टाइटन्स की जबरदस्त टक्कर के लिए! अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम रोल में होंगे ‘वॉर’ सीरीज की पहली फिल्म अक्टूबर 2019 में आई थी जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका थे। वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस एक्शन फिल्म में एक RAW एजेंट को अपने ही मेंटर को रोकना था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।