Monday, January 13, 2025
Latest:
Business

वॉरेन बफे ने बेटे हॉवी को चुना अपना उत्तराधिकारी:82 लाख करोड़ रुपए का बर्कशायर हैथवे ग्रुप संभालेंगे; 12 लाख करोड़ परोपकार पर खर्च करेंगे

Share News

मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे मंझले बेटे हार्वर्ड बफे ऊर्फ हॉवी को कंपनी का अगला चेयरमैन बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। यह फैसला एक झटके में नहीं हुआ, बल्कि 94 साल के बफे दशकों से उत्तराधिकारी तलाश रहे थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इतना समय इसलिए लगा क्योंकि कि बफे कोई ऐसा शख्स चाहते थे जो 954 अरब डॉलर (करीब 82 लाख करोड़ रुपए) के कॉरपोरेट ग्रुप को वैसे संभाल सके, जैसे वो संभालते आए हैं। बफे इस बारे में स्पष्ट हैं कि उन्होंने हॉवी को इस पद के लिए क्यों चुना। हालांकि उन्होंने कहा- हॉवी ये जिम्मेदारी इसलिए मिल रही है क्योंकि वे मेरे बेटे हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने तीनों बच्चों पर भरोसा है।’ बफे ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनके बच्चों को उनकी सारी संपत्ति नहीं मिलेगी। हॉवी को दो भाई-बहनों 71 वर्षीय सूसी और 66 वर्षीय पीटर के साथ बर्कशायर की संपत्ति में से करीब 12 लाख करोड़ रुपए परोपकार पर खर्च करना होगा। बफे बोले- हॉवी को बिजनेस नहीं चलाना, बस सही सीईओ चुनना है साल 2013 में वॉरेन बफे ने हॉवी को गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया था, तब उनके चयन पर कई तरह की बाते हुई थीं। हेज-फंड मैनेजर डग कास ने वॉरेन से पूछा था- हॉवी ने कभी भी बिजनेस नहीं चलाया है। ना ही वे रिस्क मैनेजमेंट के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कभी किसी शेयर में निवेश भी नहीं किया है। ऐसे में हॉवी इस भूमिका के लिए सबसे योग्य व्यक्ति कैसे हैं?’ इस सवाल के जवाब में बफे ने कहा था- हॉवी को बिजनेस चलाने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी। अगर उन्हें और बोर्ड को अहसास हुआ कि गलत सीईओ को काम पर रख लिया है तो गैर-कार्यकारी चेयरमैन होने से बदलाव करना आसान हो जाएगा। हॉवी बोले- 30 साल से बोर्ड में हूं, पिता के काम को पास से देखा
हॉवी ने कहा- वे 30 से बर्कशायर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। मुझे कई सालों से ट्रनिंग दी जा रही हैं। अब नई भूमिका के लिए तैयार हूं। मैंने अधिकांश जीवन पिता के काम को करीब से देखते हुए बिताया है।’ उन्होंने कहा कि मैं बचपन में बफे की टेलीफोन पर हुई बातें सुना करते था। मैं अपने पिता से उन चीजों के बारे में सवाल पूछता था जो उन्हें समझ में नहीं आती थीं। कोर टीम के लिए हॉवी के ये 4 संदेश …………………………… वॉरेन बफे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… वॉरेन बफे ने एपल में अपनी 25% हिस्सेदारी बेची:कैश स्टॉक बढ़कर ₹27.36 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने आईफोन बनाने वाली एपल में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी 25% बेच दी है। इस बिकवाली के बाद वॉरेन बफे का कैश स्टॉक थर्ड क्वार्टर में बढ़कर रिकॉर्ड 325.2 बिलियन डॉलर (करीब 27.36 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *