वैलेंटाइन पर सिर्फ प्यार नहीं, सेहत भी देगा गुलाब, जानें इसके 8 चौंकाने…
गुलाब सिर्फ खूबसूरती और खुशबू का प्रतीक नहीं है, बल्कि इसमें सेहत से जुड़े कई चमत्कारी गुण भी छिपे हैं. आयुर्वेद में इसे त्रिदोष नाशक, शीतल और हृदय के लिए लाभकारी माना गया है. इसकी पंखुड़ियों से लेकर अर्क और तेल तक हर चीज सेहत के लिए फायदेमंद होती है. चाहे त्वचा की देखभाल हो, पाचन सुधारना हो या मानसिक शांति पानी हो, गुलाब हर तरह से फायदेमंद साबित होता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके 8 जबरदस्त फायदे, जो इसे सिर्फ एक फूल नहीं बल्कि एक औषधीय वरदान बनाते हैं.