Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Sports

वैभव सूर्यवंशी बोले-मेरे लिए पिता ने काम छोड़ दिया:घर चलाना मुश्किल हो गया, मां 3 घंटे ही सोती थीं; IPL में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा

Share News

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा (14 साल 32 दिन) प्लेयर हैं। वैभव ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाया। यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वैभव ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल पर बात की। वैभव ने बताया- मैं जो कुछ भी हूं, वह मेरे पेरेंट्स के स्ट्रगल की वजह से हूं। मेरी मम्मी सुबह 2 बजे उठती थीं, रात को 11 बजे सोती थीं। सिर्फ 3 घंटे की नींद लेती थीं। पापा ने मेरे लिए अपना काम छोड़ दिया। इसके बाद घर चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा था। मेरा बड़ा भाई हमारे काम को संभालने लगा। उन सबको लगता था मैं कर लूंगा। मैं बहुत दिनों से तैयारी कर रहा था, अब उसका रिजल्ट मिला है। अच्छा लग रहा है। अब और आगे भी अच्छा करने का ट्राई करूंगा। राहुल सर के अंडर खेलना सपने की तरह
वैभव ने 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने तीसरे ही मैच में धुआंधार शतक जड़ दिया। वैभव ने बताया- मैं राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए ट्रायल्स सेशन में गया था। वहां विक्रम राठौड़ सर और रोमी सर से मेरी मुलाकात हुई थी। वहां मैंने ट्रायल में काफी अच्छी बैटिंग की थी। उसके बाद रोमी सर, जो टीम मैनेजर हैं। उन्होंने मुझे बोला था कि हम तुम्हें अपनी टीम में लेने का ट्राई करेंगे। उसके बाद मैं टीम में सिलेक्ट हो गया। उन्होंने ही मुझे सबसे पहले बधाई देकर राहुल द्रविड़ सर से मेरी बात करवाई थी। राहुल सर के अंडर में ट्रेनिंग करना, प्रैक्टिस करना, मैच खेलना और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना, एक नॉर्मल क्रिकेटर के लिए सपने से कम नहीं है। मेरा कॉन्फिडेंस काफी हाई रहता है
जयपुर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद वैभव ने बताया- मुझे सभी सीनियर से काफी सपोर्ट मिलता है। संजू सैमसन भैया, यशस्वी जायसवाल भैया, रियान पराग, नीतीश राणा, सभी सीनियर और टीम स्टाफ से पूरा सपोर्ट मिलता है। वह लोग मुझे बोलते हैं कि हम तुझे देख रहे हैं। तू ग्राउंड में अच्छा ही करेगा। हमें तुझ पर विश्वास है। तू टीम के लिए अच्छा कॉन्ट्रिब्यूट करके जीत दिला सकता है। इसकी वजह से ही मेरा कॉन्फिडेंस काफी हाई रहता है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेल रहा हूं तो थोड़ा नर्वस रहता हूं। लेकिन, मुझ पर कोई प्रेशर नहीं रहता है। पहले भी लगा चुका हूं पहली बॉल पर सिक्स
वैभव ने बताया- इंडियन प्रीमियर लीग के डेब्यू मैच में पहली ही बॉल पर सिक्स लगाना मेरे लिए नॉर्मल था। मैंने पहले 10 बॉल खेलने के बारे में नहीं सोचा था। क्योंकि इससे पहले मैं अंडर-19 और इंडिया के डोमेस्टिक मैच में भी पहली बॉल पर सिक्स लगा चुका हूं। इसलिए उसे लेकर मेरे दिमाग में किसी तरह का प्रेशर नहीं था। मेरे माइंड में क्लियर था। अगर मेरे रडार में बॉल आएगा, मैं उसे जरूर मारूंगा। हां, इंडियन प्रीमियर लीग का स्टेज बहुत बड़ा था। मेरे सामने बॉलर भी इंटरनेशनल, बहुत बड़ा था। मेरे माइंडसेट में तब भी कुछ नहीं था। मैंने सिर्फ बॉल अच्छी देखी और शॉट लगा दिया। यह खबर भी पढ़ें… SMS स्टेडियम में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे:राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव का 35 गेंद में शतक, 11 छक्के लगाए
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35-बॉल पर शतक लगाया। वैभव IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मुकाबला खेला गया। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *