वैभव सूर्यवंशी का यूथ वनडे में सबसे तेज शतक:143 रन बनाए, 10 सिक्स जड़े; भारत ने इंग्लैंड को 55 रन से हराया, सीरीज जीती
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंद पर शतक लगा दिया। उन्होंने 10 छक्के लगाकर महज 78 गेंद पर 143 रन की पारी खेली। वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप भी की। विहान ने 129 रन बनाए। वरसेस्टर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 45.3 ओवर में 308 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 5 वनडे की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली। वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
शनिवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया अंडर-19 ने चौथे ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया। वे महज 5 रन बना सके। यहां से वैभव ने तेजी से बैटिंग की और महज 52 गेंद पर शतक लगा दिया। यह यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है। वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने यूथ वनडे में 53 गेंद पर शतक लगाया था। वैभव ने पारी में 10 छक्के लगाए। इसी के साथ वे यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर भी बने। उन्होंने खुद के ही 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। विहान की सेंचुरी से भारत ने मजबूत स्कोर बनाया
वैभव 143 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विहान ने पारी संभाल ली। उनके सामने राहुल कुमार और हरवंश पंगालिया खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने 23 रन बनाए और टीम को 300 के पार पहुंचाया। विहान भी 129 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में गेंदबाजों ने टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 363 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड से जैक होम ने 4 और सेबस्टियन मॉर्गन ने 3 विकेट लिए। जेम्स मिंटो और बेन मेयस को 1-1 विकेट मिला। मजबूत ओपनिंग के बाद बिखरा इंग्लैंड
364 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड से बीजे डॉकिंस और जोसेफ मूर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। मूर्स 52 और डॉकिंस 67 रन बनाकर आउट हुए। बेन मेयस खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान थोमस रीऊ भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लिश दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक एंड संभाल लिया, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर सपोर्ट नहीं मिला। रॉकी ने सेंचुरी लगाई और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। वे 107 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद टीम 308 पर सिमट गई। भारत से नमन पुष्पक ने 3 और राहुल अम्ब्रिश ने 2 विकेट लिए। दीपक देवेंद्रन और कनिष्क चौहान को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर रन आउट भी हुए। 7 जुलाई को पांचवां वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सीरीज के 3 मैच जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे 7 जुलाई को वरसेस्टर में ही खेला जाएगा। 12 जुलाई से फिर 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी।