Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

वैभव को राजस्थान, मुकेश को दिल्ली ने खरीदा:13 साल के सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, गोपालगंज के गेंदबाज बने करोड़पति

Share News

13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं, गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज मुकेश को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स ने राइट-टू-मैच का इस्तेमाल करते हुए 8 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। वैभव सूर्यवंशी ने 2 महीने पहले अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। वैभव ने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू किया था। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को ट्रायल्स के लिए भी बुलाया था और आज इस टीम ने वैभव को खरीद लिया। साल 2022 में इंडिया ए-टीम का बने थे हिस्सा वहीं, मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद बंगाल में अंडर-19 और बाद में बंगाल के लिए रणजी ट्राफी भी खेला है। इसके बाद उनका चयन इंडिया ए-टीम में साल 2022 में हुए। इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लिए और सिर्फ 36 रन दिए। उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में लगा चुके हैं शतक
बिहार के वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय टीम में भी हो चुका है। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय अंडर-19 सीरीज का वैभव हिस्सा रहे थे। वहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 58 गेंदों में ही शतक पर जड़ दिया था। वैभव की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी
वैभव 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी थे। इसके पहले अलीमुद्दीन ने (उम्र- 12 साल 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वैभव
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक साल में विभिन्न स्तर के मैचों में 49 शतक बना चुके हैं। 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव ने यहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और रन बनाने भी शुरू कर दिए। एक साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक बनाए
वैभव पिछले 1 साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक था। परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीए के पदाधिकारियों ने वैभव को एक मौका दिया। अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल था। 7 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी से जुड़े
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि ‘उसका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। उसने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलता रहा। 7 साल की उम्र में मैं उसे समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में ले गया। वैभव ने यहां 3 साल तक खेला। फिर हम उसे पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और सीनियर मैच में भी रन बनाने शुरू कर दिए।’ चिलचिलाती धूप में रोज करता था प्रैक्टिस
वैभव समस्तीपुर के पटेल मैदान में प्रैक्टिस करता था। उसके कोच ब्रजेश ने बताया कि ‘वैभव काफी मेहनत करता था। उसका एकेडमी में 5 से 6 घंटे स्पेशल टाइम रहता था। इस दौरान सीनियर भी उसके साथ प्रैक्टिस करते थे। गर्मी के महीने में भी सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक वह अपने सेशन में प्रैक्टिस करता था, जिसका रिजल्ट आज हमें देखने को मिल रहा है। वह जल्दी रेस्ट करते नहीं दिखेगा। हमेशा वह अपने आप को प्रैक्टिस में रखता है।’ ये भी पढ़ें IPL ऑक्शनः सबसे युवा वैभव समेत बिहार के 4 खिलाड़ी:साकिब की धोनी कर चुके हैं तारीफ; बिपिन ने एकेडमी की फीस के लिए घास काटी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। जो 25 नवंबर तक चलेगा। इस बार का IPL बिहार के लिए खास होने वाला है। बिहार के 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। राज्य के चार प्लेयर IPL 2025 में नजर आ सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *