Thursday, December 26, 2024
Latest:
Fashion

वैडिंग सीजन में 1000 रुपये वाला लहंगा भी दिखेगा स्टाइलिश और डिजाइनर, इन हैक्स को फॉलो करें

Share News
शादियों का सीजन शुरु हो गया है। 2 महीने तक काफी शादियां होने वाली है। अगर आपके घर में शादी हो या फिर कोई फंक्शन, तो लहंगा पहनना काफी शानदार लगता है। ऐसे में आप शॉपिंग जरुर कर रहे होंगे। मार्केट में महंगे से लेकर सस्ते से सस्ते डिजाइन के लहंगे आपको मिल जाएंगे। शादी हो या फंक्शन इस दौरान सभी लोग स्टाइलिश और फैशनेबल देखने की हर किसी चाह होती है। अगर आप एक ही आउटफिट पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप सस्ते से सस्ते लहंगे को एकदम डिजाइनर बना सकते हैं। बस आपको इन हैक्स को फॉलो करना है, जिससे आप सस्ते लहंगे को को डिजाइनर बना सकते हैं। 
ब्लाउज को कैसे स्टाइल करें
आपने जो लहंगा को खरीदा है और उसका ब्लाउज काफी सिंपल है तो इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अलग से स्टाइलिश रेडीमेड ब्लाउज को खरीदकर पहन सकते हैं। इसकी जगह आप मार्केट से फैंसी पैडेड वाले ब्लाउज भी खरीद सकत हैं। आप चाहे तो लहंगा के साथ आया ब्लाउज फैब्रिक से ही अलग से लेस और पैच खरीदकर ब्लाउज में लगवा सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।
दुपट्टा स्टाइल कैसे करें
अगर आप दुपट्टे को हटकर डैप करेंगी। सबकी निगाहें आप पर ही होगी। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप दुपट्टे को लहंगा साड़ी की तरह ड्रेप कर सकते हैं। आप दुपट्टा को प्लीट्स बनाकर भी केवल एक कंधे में दुपट्टे का उल्टा पल्लू स्टाइल कर सकते हैं। यदि आप दुपट्टे को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप दोनों दुपट्टे को अलग-अलग पैटर्न और फैब्रिक के खरीदें सकते हैं। ध्यान रहे कि दोनो दुपट्टे के कलर कॉम्बिनेशन को लहंगे से मैच करना जरुरी है।
इस तरह से लहंगा स्कर्ट को दें स्टाइलिश लुक
 
आमतौर पर सस्ते लहंगों की स्कर्ट ज्यादा हैवी डिजाइन देखने को नहीं मिलती है। आप चाहें तो लहंगे स्कर्ट में कैन-कैन अलग से लगवा सकती है, जिससे आपका लहंगा काफी महंगा नजर आएगा। कैन-कैन के लगे रहने से लहंगा स्कर्ट की कलियों को काफी आकर्षक लुक देने का काम करेगा। बाजार या ऑनलाइन आपको कैन-कैन मिल जाएगी या आप कैन-कैन की स्कर्ट भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *