Sunday, March 9, 2025
Latest:
Sports

वेस्टइंडीज सितंबर में भारत दौरे पर आएगी:दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी; WTC साइकल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी

Share News

वेस्टइंडीज सितंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में कैरेबियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया। इसके अनुसार, वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज से करेगी। इसमें 3 टेस्ट और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। कंगारू टीम करीब दस साल बाद कैरेबियाई दौरे पर जा रही है। टीम ने आखिरी दौरा 2015 में किया था। भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज
वेस्टइंडीज टीम 21 सितंबर से 23 दिसंबर तक भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की यात्रा करेंगे। वह सितंबर में भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद कैरिबियाई टीम बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगे। न्यूजीलैंड का दौरा सभी फॉर्मेट में होगा जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट और 5 टी-20 होंगे
वेस्टइंडीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 25 जून से 16 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज से करेगी। फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी में वेटइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह वेस्टइंडीज का डैरेन सैमी के नेतृत्व में पहला टेस्ट असाइनमेंट भी होगा, जो रेड-बॉल कोच आंद्रे कोली की जगह लेंगे। पहला टेस्ट बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद पांच टी-20 मैच भी खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 टी-20 और इतने ही वनडे
उसके बाद वेस्टइंडीज 31 जुलाई से 12 अगस्त तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज फ्लोरिडा के काउंटी में और वनडे सीरीज त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर 3-3 वनडे और 3-3 टी-20 मैच खेलेगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर 3-3 वनडे मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। आयरलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज 21 मई से 25 मई के बीच तीन वनडे मैच खेलेगी। तीनों मैच मैलाहाइड में होगा। वहीं उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 29 मई को हेंडिग्ली में पहला वनडे मुकाबला खेलेगा, जबकि दूसरा मैच 1 जून को कैरिफ में और तीसरा मुकाबला 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा। उसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। फिर आयरलैंड के खिलाफ भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगा। वेस्टइंडीज विमेंस टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2025 अभियान की शुरुआत करेगी
वेस्टइंडीज की महिला टीम 4-19 अप्रैल से पाकिस्तान में वर्ल्ड कप क्वालिफायर के साथ अपने 2025 अभियान की शुरुआत करेगी, जहां छह टीमें अगस्त से सितंबर तक भारत में होने वाले मार्की इवेंट में दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। वेस्टइंडीज की महिला टीम 21 मई से 8 जून तक तीन टी-20 और इतने ही वनडे खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए स्वदेश लौटेगी, जिसमें बारबाडोस में सभी छह मैच खेले जाएंगे। ——————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें.. इंग्लैंड से वनडे में खामोश रहता है विराट का बल्ला:36 मैच में महज 3 सेंचुरी, वर्ल्ड कप में जीरो पर आउट भी हो चुके विराट कोहली वनडे में 14 हजार वनडे रन से महज 96 रन दूर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 सेंचुरी लगाई हैं, लेकिन एक टीम जिसके खिलाफ उन्हें परेशानी होती है, वह टीम इंग्लैंड है। इसी टीम से आज नागपुर में टीम इंडिया पहला वनडे खेलेगी। विराट स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *