Wednesday, April 16, 2025
Sports

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ 9 मैच खेलेगी इंडिया विमेंस:नवी मुंबई, बड़ोदा और राजकोट में मुकाबले; 15 दिसंबर से सीरीज शुरू

Share News

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया विमेंस टीम के लिए BCCI ने 2 और टीमों से सीरीज रख दी है। टीम अब दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और अगले साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलेगी। भारत ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ 9 मुकाबले 15 दिसंबर से शुरू हो कर 15 जनवरी तक चलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों फॉर्मेट की सीरीज
इंडिया विमेंस टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। 15, 17 और 19 दिसंबर को 3 टी-20 नवी मुंबई में होंगे। सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वहीं 22, 24 और 27 दिसंबर को 3 वनडे बड़ोदा में होंगे। 2 मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, वहीं आखिरी मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा। आयरलैंड से 3 वनडे अगले साल
वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। तीनों मुकाबले राजकोट में दोपहर 11 बजे से शुरू होंगे। मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को हराया
टीम इंडिया विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर सकी। टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम सेमीफाइनल में भी एंट्री नहीं कर सकी। टूर्नामेंट के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 3 वनडे खेले। सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। 2025 में वनडे वर्ल्ड कप भी
2025 में भारत में ही विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। टूर्नामेंट सितंबर से अक्टूबर के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें भारत समेत 8 टीमें ही पार्टिसिपेट करेंगी। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन और सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने वाली टीम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *