Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

वेलिंगटन टेस्ट इंग्लैंड ने 323 रन से जीता:न्यूजीलैंड को उसी के घर में 16 साल बाद टेस्ट सीरीज ; हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे

Share News

वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 323 रनों से हरा कर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है। इस के साथतीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की 2-0 की बढ़त हो गई है। इंग्लैंड 16 साल बाद न्यूजीलैंड से उसके घर में सीरीज जीती है।
बेन स्टोक्स की टीम ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए थे और पहली पारी में मिली बढ़त 155 रनों की बढ़त की मदद से 583 रनों का लक्ष्य रखा था।इसके जवाब में न्यूजीलैंड 259 पर ढेर हो गई।
हैरी ब्रूक औ रूट रहे हीरो
इंग्लैंड की जीत में हैरी ब्रूक, जो रूट और गस एटकिंसन ने अहम भूमिका निभाई। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ब्रूक ने इंग्लैंड को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने पहली पारी में इंग्लिश टीम के 43 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाला और ओली पोप के साथ 174 रन की साझेदाीर की थी। उन्होंने 115 गेंद में 123 रन की पानी खेले कर इंग्लैंड को 280 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद किया था। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा दूसरी पारी में जो रूट ने 106 रन की पारी खेलकर 583 रन का टारगेट रखने में मदद की। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने की बेहतर गेंदबाजी
बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। पहली पारी में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने 4-4 विकेट लेकर कीवी टीम को 155 रन पर रोकने में सफल हुए थे। वहीं दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट, कार्स, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट और एटकिंसन ने 1 विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 259 पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच से जुड़े यह खबर भी पढ़ें… वेलिंग्टन टेस्ट- इंग्लैंड की बढ़त 500 पार: दूसरे दिन स्कोर 378/5, रूट 73 रन पर नाबाद; एटकिंसन की हैट्रिक से न्यूजीलैंड 125 पर सिमटा इंग्लैंड ने वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 533 रन की बढ़त ले लिए हैं। जो रूट 73 रन ओर बेन स्टोक्स 35 रन बना कर नाबाद हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *